आपसी विवाद में वृद्ध महिला की मौत

मोतिहारी संवाददाता राजा कुमार साह की रिपोर्ट
पताहीः थाना क्षेत्र के बखरी गांव में दो पाटीदारों के बीच आपसी विवाद में बीच बचाव करने गई 72 वर्षीय बलकेशी देवी की मौत हो गई है.
बखरी निवासी जगरनाथ शाह और राम इकबाल शाह के बीच कदम का पेड पागंने के लिए विवाद चल रहा था जिसका बीच बचाव करने जगरनाथ शाह की 72 वर्षीय मां बलकेशी देवी गई जिसकी मौत हो गई.
सूचना पर पताही थाने की पुलिस दलबल के साथ बखरी घटना स्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर अस्थि परीक्षण हेतु मोतिहारी भेज दिया है.
थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि दो पटिदार के बीच आपसी विवाद में एक 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई है शव को अस्ति परीक्षण हेतु मोतिहारी भेज दिया गया है.
पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच कर आग्रमी कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों का आरोप है कि पट्टीदारों द्वारा महिला को धक्का दिया गया है.
जिससे वह पक्की सडक पर गिर गई है जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक के परीजनो का रो रो कर बुरा हाल हैh