
- बिहार उप चुनाव में एनडीए की जीत पर जश्न, बांटी गई मिठाई, जमकर हुई आतिशबाजी
पटना :- बिहार उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया।
इस जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी गई और लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। एनडीए प्रत्याशियों की जीत पर भाजपा कार्यालय में होली और दिवाली का नजारा एक साथ नजर आया।
कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस जीत को लेकर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार के मंत्री मंगल पांडेय, एमएलसी निवेदिता सिंह, उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, ललन मंडल,
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह, महिला मोर्चा की महामंत्री भारती पासवान, प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, कार्यालय मंत्री प्रवीण पटेल, दिलीप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।