बाइक में छुपा कर ले जा रहे शराब की बोतलों के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से बाइक में छुपा कर शराब की बोतलों के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचा।
पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार नेपाल से शराब के बोतलें लेकर थाना क्षेत्र में घुस गया है ।सूचना के आलोक में थाना क्षेत्र के मर्जदवा बाजार के पास वाहन चेकिंग लगाया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के हजमा टोला निवासी अनिल साह को ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान बाइक की डिक्की में नेपाल निर्मित कस्तूरी शराब की सोलह बोतलें जप्त की गयी ।
तुरंत धंधेबाज अनिल साह को शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर धंधेबाज अनिल साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए थाना क्षेत्र पूर्व से और गश्त तेज कर दी गयी है ।ताकि असमाजिक तत्व किसी भी प्रकार के फायदा नहीं उठा सके।