विद्युत चोरी में आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं पर केस दर्ज
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: विद्युत चोरी के मामले में मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं पर केस दर्ज किया गया है।
विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुशील कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने छापेमारी कर विद्युत चोरी करने वालों को चिन्हित किया।
जेई सुशील कुमार के आवेदन पर मैनाटाड़ के लालबिहारी महतो, अजय कुमार राजन साह, बभनौली के मालती देवी, रेणु देवी ,राजेंद्र यादव ,धुरेंद्र यादव आदि को नामजद किया गया है।
मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी के मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।