Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
Crime Newsपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

अपाची बाइक नहीं मिलने पर नहीं कराया विदाई, एफआईआर दर्ज  

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: थाना क्षेत्र के बस्ठा गांव में अपाची बाइक नहीं मिलने पर लड़कों वालों ने निकाह के लड़की का विदाई नहीं करया। मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले में लड़की के पिता उमर शेख के आवेदन पर सफरोज आलम, शेख जिमदार, अफरोज आलम, इरशाद आलम, शेख कलाम, अमना खातुन, लालमुनि खातुन, हजारी खातुन और नगमा खातुन को नामजद किया गया है। पुलिस केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

दर्ज केस में उमर शेख ने बताया है कि मैं अपनी लड़की गुलफशा खातुन का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से सफरोज आलम से 21 सितंबर को हुआ था।

उपहार के रूप में जमीन बेचकर गहना, दो लाख रुपए दिया। निकाह के बाद कपड़ा बर्तन भी दिया। उसके बाद 25 नवंबर को विदाई का दिन था।

विदाई के दिन लड़के वाले मेरे घर पर नहीं आये तो मैं 26 नवंबर को लड़के वाले के दरवाजे पर पूछने गया कि आप लोग मेरी लड़की को विदा कराने क्यों नहीं आये। तो उन लोगों ने मुझे गंदी-गंदी गाली देते हुये कहने लगे कि दहेज में के रूप में अपाची मोटरसाइकिल चाहिए।

तभी तुम्हारी लड़की गुलफसा खातुन को विदा कर कर अपने घर ले जायेंगे ।मैंने बोला कि मेरे पास कुछ नहीं है ।तब उसके बाद लड़का के घर वालों ने मुझे धक्का देखकर घर से भगा दिया।

Check Also
Close