अपाची बाइक नहीं मिलने पर नहीं कराया विदाई, एफआईआर दर्ज
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: थाना क्षेत्र के बस्ठा गांव में अपाची बाइक नहीं मिलने पर लड़कों वालों ने निकाह के लड़की का विदाई नहीं करया। मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले में लड़की के पिता उमर शेख के आवेदन पर सफरोज आलम, शेख जिमदार, अफरोज आलम, इरशाद आलम, शेख कलाम, अमना खातुन, लालमुनि खातुन, हजारी खातुन और नगमा खातुन को नामजद किया गया है। पुलिस केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
दर्ज केस में उमर शेख ने बताया है कि मैं अपनी लड़की गुलफशा खातुन का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से सफरोज आलम से 21 सितंबर को हुआ था।
उपहार के रूप में जमीन बेचकर गहना, दो लाख रुपए दिया। निकाह के बाद कपड़ा बर्तन भी दिया। उसके बाद 25 नवंबर को विदाई का दिन था।
विदाई के दिन लड़के वाले मेरे घर पर नहीं आये तो मैं 26 नवंबर को लड़के वाले के दरवाजे पर पूछने गया कि आप लोग मेरी लड़की को विदा कराने क्यों नहीं आये। तो उन लोगों ने मुझे गंदी-गंदी गाली देते हुये कहने लगे कि दहेज में के रूप में अपाची मोटरसाइकिल चाहिए।
तभी तुम्हारी लड़की गुलफसा खातुन को विदा कर कर अपने घर ले जायेंगे ।मैंने बोला कि मेरे पास कुछ नहीं है ।तब उसके बाद लड़का के घर वालों ने मुझे धक्का देखकर घर से भगा दिया।