इनरवा में सड़क पर बाजार लगने से आवाजाही में हो रही है परेशानी, ग्रामीणों मे आक्रोश
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार में सड़क पर सब्जी तथा फल व्यवसायीयों द्वारा बेचे जाने से आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है।
आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीण नेजामुद्दीन मंसूरी, तैमुलहक मंसूरी, इलियास रेजा, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, रैफुल आजम मियां, कारी नसीम आदि ने बताया की इनरवा में बुधवार और रविवार को बाजार लगता है। बाजार के दिन सभी सब्जी व्यवसायी सड़क पर सब्जी छानकर बेचते हैं।
जिससे आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, और सड़क जाम हो जाता है। उधर फल व्यवसायीयों का भी वही हाल है। जिससे बाजार आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा नहीं है की की सब्जी बेचने के लिए जगह नहीं है, जगह तो बहुत है, लेकिन सब्जी विक्रेता सड़क पर ही सब्जी छानकर बेचना मुनासिब समझते हैं।
वही आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क से नीचे उतारकर सब्जी बेचवाए जाने का मांग किया है।