Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
Crime Newsपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

नवजात बच्ची की मौत पर परिजनों ने जमकर काटा बवाल, सीएस से शिकायत

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ में प्रसव उपरांत नवजात बच्ची के मौत को लेकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। रविवार के सुबह नवजात बच्चे को लेकर डॉ, एएनएम और ममता पर आक्रोश जताते हुए परिजनों ने जमकर आक्रोश जताया ।

मिली जानकारी के अनुसार इनरवा निवासी रामबली महतो की भतीजी संजू कुमारी का प्रसव शनिवार की देर रात मैनाटाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ ।

प्रसव उपरांत नवजात बच्ची स्वस्थ थी। दो घंटा के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई तो मौके पर तैनात डॉ अजीत कुमार को जानकारी दी गयी।

जानकारी मिलते ही डॉअजीत कुमार नवजात बच्च को देखने लेबर रूम पहुंचे । उसके बाद उन्होंने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। तब प्रसूति महिला के साथ आये महिलाओं ने मामले की जानकारी अपने घर पर दिया ।

घर से प्रसूति महिला के चाचा रामबली महतो सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और सारी वस्तु स्थिति की जानकारी ली। प्रसूति महिला के चाचा रामबली महतो का कहना था कि जब प्रसव के बाद बच्ची स्वास्थ्य थी तो उसकी कैसे मृत्यु हो गयी ।

आखिर में जब बच्चे की स्थिति बिगड़ी तो मौके पर तैनात एएनएम और ममता के द्वारा क्यों नहीं चिकित्सक को बुलाकर उसकी जांच करायी गयी ।हमारे नवजात नातिन को क्यों नहीं रेफर किया गया अगर रेफर किया गया होता तो मेरी नवजात बच्ची की जान बचाई जा सकता थी।

वही मौके पर तैनात चिकित्सक अजीत कुमार ने बताया कि जब मैं लेबर रूम में जाकर नवजात बच्चे को देखा तो वह उसका डेथ हो चुका था।

पीड़ित प्रस्तुति महिला के चाचा रामबली माता ने सारे मामले की जानकारी सिविल सर्जन को दूरभाष पर दी ।उसके बाद सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी मैनाटाड़ अस्पताल पहुंचे और सारे मामले की गहन छानबीन की।

मौके पर प्रसूति महिला के चाचा रामबली महतो भी अस्पताल पहुंचकर सारे घटनाक्रम से सीएचसी प्रभारी को अवगत कराया। सीएससी प्रभारी ने कहा कि इस इस मामले में जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसे पर कार्रवाई की जायेगी ।

संबंधित एएनएम और ममता को लेबर रूम से छह महीना के लिए हटा दिया गया है। नियम का पालन नहीं करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर कारवाई तय है।

Check Also
Close