मैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पैक्स निर्वाचन 2024 चुनाव के दिन रविवार को मैनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्सों में 48 बूथों पर लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आब्जर्वर मनोज कुमार चौबे,जिला योजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार गोड़, जिला मत्स्य पदाधिकारी ज्ञान शंकर सहनी, बीडीओ दीपक राम, सीओ आशीष आनंद, इंस्पेक्टर सरफराज अहमद, इंस्पेक्टर बालेश्वर प्रसाद ,इंस्पेक्टर प्रमोद यादव,मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार,इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार, पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार,भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी, मानपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ गश्ती करते रहे ।
पोलिंग पार्टी द्वारा निर्धारित समय मतदान का कार्य सुबह सात बजे से प्रारंभ कराया गया। वोटिंग में महिलाओं ने खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
घर का कामकाज निपटाकर कर महिलायें वोट देने पहुंच गयी।कहीं कहीं पुरूषों से लंबी लाइन महिलाओं की देखी गयी। बूथों की दूरी को लेकर चारपहिया वाहनों से वोटरों को पहुंचाने के लिए उम्मीदवार तत्पर दिखें।
बीडीओ दीपक राम ने बताया कि प्रखंड के चौदह पैक्सों के 27668 वोटरों में 18364 वोटरों ने मत दिया। जिसमें 12448 पुरुष मतदाता और 5916 महिला मतदाता शामिल है।




















