Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

बिना नंबर के सड़क पर दौड़ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली,आंख मूंद कर बैठा है परिवहन विभाग

पुलिसकर्मियों ने राजस्व बढ़ाने के लिए दो व चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। बिना नंबर के चल रहे ट्रैक्टर ट्रालियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली

बिना नंबर के चल रहे ट्रैक्टर ट्रालियों पर कोई नहीं दे रहा ध्यान

कई बार बड़ी दुर्घटना कारण बनती है धड़ल्ले से दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली

नंबर नहीं होने कारण दुर्घटना के वक्त नहीं हो पाती पहचान

चंदौली जिले में नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे है। दिन पर भर सड़क पर फर्राटा भरने के बाद भी इन पर न तो एआरटीओ विभाग और न ही पुलिस और यातायात विभाग की नजर पड़ती है। ट्रैक्टर-ट्राली की तेज रफ्तार कई वार सड़क पर दुर्घटना का सबब भी बन जाती है।
स्थानीय लोगों के द्वारा कहा जाता है कि  ट्रैक्टर-ट्राली पर नंबर  नहीं होने के चलते दुर्घटना के वक्त इनकी शिनाख्त नहीं हो पाती है। जिले में पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली वालों के प्रति इस तरह की नरमी दिखाया जाना चर्चा का भी विषय बन गया है। ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग किसान खेती के लिए करते हैं, लेकिन अब इनका बहुतायत प्रयोग व्यवसायिक गतिविधियों में हो रहा है।
आपको बता दें कि जिले में पंजीकृत कुल ट्रैक्टर में तीन प्रतिशत से कम के पास व्यवसायिक परमिट है जबकि सड़कों पर सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली ईंट, बालू, गिट्टी, सीमेंट, सरिया, मिट्टी आदि लेकर दौड़ते नजर आते हैं। आरटीओ कार्यालय में कुल 8508 ट्रैक्टर पंजीकृत हैं। जिसमें 8324 कृषि और 184 व्यावसायिक कार्य के लिए पंजीकृत हैं। इसके अलावा सड़क पर ऐसे भी कई ट्रैक्टर ट्राली फर्राटा भर रहे है, जिन पर कोई नंबर ही दर्ज नहीं है। दो दिन पूर्व अभी यातायात माह बीता है।
इन दौरान पुलिसकर्मियों ने राजस्व बढ़ाने के लिए दो व चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। बिना नंबर के चल रहे ट्रैक्टर ट्रालियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार बड़ी दुर्घटना हो जाती है लेकिन नंबर नहीं होने से इनपर कार्रवाई नहीं हो पाती है। लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिना नंबर के टैक्टर ट्राली चल रही है। आवयकता इनपर रोक लगाने की है। जिससे की इनपर रोक लगाई जा सके।
इस संबंध में सीओ ट्रैफिक रघुराज ने बताया कि नियम विरूद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के चल रहे ट्रैक्टर- ट्रॉली के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
Close