जदयू जिला सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने को ले महुअवा में हुई बैठक

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: अगामी सात दिसंबर को जिला स्तरीय जदयू के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बुधवार को मैनाटाड़ के महुअवा गांव में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी ।
बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल ने की। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा,जिला प्रवक्ता देव नारायण राम, असलम खां हक्की, प्रभु कुशवाहा, राजेश पटेल, अमरेश पटेल, प्रदीप पटेल, विनोद महतो,खूशबू कुमारी, मुन्ना गिरी सहित तमाम जदयू के नेता गण सहित पंचायत अध्यक्ष और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहें।
बैठक को संबोधित करते हुये जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की जरूरत है। हम सभी के कप्तान यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास की गंगा बह रही है।
उसे आगे बढ़ाते हुए फिर से 2025 में सीएम नीतीश कुमारजी की अगुवाई में सरकार बनाना है ।इसके लिए आप सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहना होगा।
उन्होंने आगामी 7 दिसंबर को बेतिया में आयोजित जिला सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पुरजोर अपील की।साथ ही भारी संख्या में पहुंचने की अपील की।
जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रभारी, सेक्टर प्रभारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया गया।




















