बिजली चोरी के मामले में तेरह लोग हुये नामजद, मझरिया में हुई है छापेमारी
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: बिजली चोरी रोकने को लेकर बिजली विभाग ने मझरिया गांव में छापेमारी के दौरान तेरह लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस मामले में जेई सुशील कुमार ने पुरूषोत्तमपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है।
जिसमें मझरिया के कैमुल्लाह, जमालुद्दीन, लाडली खातुन, फूलबानी खातुन, शेख फिरोज, रसूल शेख ,फरियाद हुसैन ,ताजुद्दीन, तबरेज आलम, शाहजहां खातुन ,नूरजहां खातुन, विजय राम और अनिल कुमार को नामजद किया गया है।
वहीं पुरुषोत्तमपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि जेई के आवेदन पर तेरह लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।