[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयां
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

बिरंची तीन में हाथी ने घर को किया ध्वस्त, लोगों में है दहशत 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: मानपुर थाना क्षेत्र के बिरंची तीन नंबर गांव में जंगल से भटक कर आये दो हाथियों ने नारायण पोद्दार के घर को ध्वस्त कर दिया। हालांकि हाथियों के तांडव में जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार बिरंची तीन नंबर गांव निवासी नारायण पोद्दार अपने करकटनुमा घर में सोये थे ।तभी उन्हें हाथियों की चिघाड़ने और घर के गिरने की आवाज मिला।

उसके बाद वे हड़बड़ा कर उठे ।तब तक देखें कि दो हाथी हमारे घर को ध्वस्त कर रहे हैं। हो हल्ला करने पर हाथी बगल के खेत में फसल को रौंदते देते हुये भाग निकले।

नारायण पोद्दार के हो हल्ला पर जुटे ग्रामीण शिबू कुंडू, मिताई मललिक, संजय केसारी, रंजन घोष, पबीर हलदार, प्रकाश पोद्दार सहित काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और हो हल्ला करने लगे। ग्रामीणों के हाथ में टॉर्च लाठी देखकर हाथी दोनों हाथी जंगल की ओर भाग निकले।

हाथियों के आने की सूचना इ ग्रामीणों ने मानपुर पुलिस और मानपुर वन कार्यालय को दिया ।सूचना मिलते ही मानपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी और वन विभाग के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की ।

ग्रामीणों ने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र में लगातार हाथियों के तांडव से हम सभी काफी दहशत में हैं। हाथी सहित अन्य जंगली जानवरों के भय से हम लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं।खेतों की तरफ जाना छोड़ दिये हैं।

वहीं फॉरेस्टर रूपा सिंहा ने बताया कि हाथी का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। जमुनिया स्थित हाथी पुनर्वास केंद्र में हाथी चला आया है, इस पर वन विभाग की पैनी नजर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि हाथी सहित अन्य जंगली जानवरों से बचाव के लिए मानपुर और भंगहा थाना क्षेत्र के जंगल से सटे गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हाथी से जो भी नुकसान हुआ है। पीड़ित के द्वारा आवेदन देने पर जांच करते हुए मुआवजा दिलाया जायेगा।

Check Also
Close