ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र चंद्रवंशी
पटना: BPSC 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा। ये जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने दी है।
उन्होंने कहा, ‘BPSC 71वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू किया जाएगा। इस पर विचार किया जा रहा है।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यर्थी किसी के बहकावे में नहीं आएं।
वहीं, पुलिस ने खान सर को BPSC ऑफिस जाते समय हिरासत में ले लिया है। उन्हें गर्दनीबाग थाने में रखा गया है। खान सर आज सुबह से ही गर्दनीबाग में नॉर्मलाइजेशन को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनके साथ छात्र नेता दिलीप को भी हिरासत में लिया गया है।
इससे पहले पटना में BPSC अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हजारों कैंडिडेट्स आयोग कार्यालय के बाहर पहुंचे थे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से जाने को कहा, लेकिन कैंडिडेट्स नहीं माने। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।