स्मार्ट मीटर का बाइलेंस माइनस में रहने पर कटेगी बिजली
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: स्मार्ट मीटर का बाइलेंस माइनस में रहने पर बिजली कट जायेगी। स्मार्ट मीटर रहते हुये माइनस में रहने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित करने का काम बिजली विभाग शुरू किया है।
बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कइ बिजली उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर रहते हुये भी बाइलेंस माइनस में चले जाने की खबर मिल रही है।वैसे उपभोक्ताओं को विभाग के द्वारा खोजा जा रहा है।
बाइले़ंस माइनस में रहते हुये उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रह रहे हैं।जो नियम के विरुद्ध है। ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनका बिजली की आपूर्ति काटी जायेगी।
बिजली की सुविधा लगातार बना रहे। इसके लिए स्मार्ट मीटर का बाइलेंस अपडेट रहना चाहिए। बिजली विभाग लागातार उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए काम कर रहा है।