पेड़ से लटक कर युवक ने किया आत्महत्या, पुलिस मामलें की जांच मे जुटी
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के बारवा परसौनी गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर लिया है। मृतक की पहचान बुधन गद्दी के 30 वर्षीय पुत्र राज हसन गद्दी के रूप में की गई है। वही आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक ने शनिवार को अपने पत्नी छठी खातून से झगड़ा किया। झगड़ा करने के बाद वह सरेह में मवेशियों के लिए चारा लाने गांव से एक किलोमीटर दूर चला गया।
हालांकि वह शनिवार के देर रात तक जब अपने घर को नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे। खोजबीन के बाद कोई पता नहीं चल सका।
वही जब ग्रामीण रविवार के सुबह सरेह की तरफ गए तो देखा कि राज हसन एक सीरीस के पेड़ से गमछे से फंदा लगाकर लटका हुआ है। यह बात गांव में आग की तरफ फैल गई।
घटना सुन मौके पर पहुंचे परिजन शव को राजहसन के रूप में शिनाख्त किया। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना इनरवा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मृतक कि मां खैतुन नेशा तथा पत्नी छठी खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पांच बच्चे हैं। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलता था।
जो उसके मौत के मुंह मे समा जाने से परिजनों के जिवीकोपार्जन पर संकट छा गया है। मृतक की मां और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।दोनो बार-बार बेहोश हो जा रही थी।
इधर थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।