शिविर लगा लोगों के समस्याओं का हुआ निपटार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में पावर ग्रिड मैनाटाड़ मेला चौक परिसर में विद्युत विभाग के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया।कैंप में अपने अपने बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर उपभोक्ता पहुंचे।
जहां पर मौके पर मौजूद कनीय अभियंता सुशील कुमार के द्वारा उपभोक्ताओं के समस्याओं का निपटारा किया गया।
जेई ने बताया कि बिजली विभाग का प्रयास हमेशा रहता है कि उपभोक्ताओं को निर्वाध बिजली मिलें।कैंप में स्मार्ट मीटर, बिजली कनेक्शन, बिल से संबंधित सहित अन्य समस्या को लेकर उपभोक्ता पहुंचे थे।जिनका निपटारा किया गया।
जेई ने लोगों से अपने बिल का भुगतान करने के साथ साथ स्मार्ट मीटर का भी बाइलेंस अपडेट करने को कहा।उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर तक पंचायत वार कैंप का आयोजन किया गया है। मौके पर कनीय सारिणी लक्ष्मण प्रसाद आदि मौजूद रहें।