बालू खनन करने में इनरवा से जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रौली सहित दो गिरफ्तार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के पास थेथरी नदी में अवैध खनन करने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली , जेसीबी मशीन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।
एसीडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सूचना मिली थी कि इनरवा थाना क्षेत्र के थेथरी नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। तुरंत इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
कार्रवाई के लिए इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार सदलबल थेथरी नदी के पास पहुंचे तो देखा कि जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्राली पर बालू लोड किया जा रहा है।
तुरंत कार्रवाई कर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर लिया गया। साथ ही जेसीबी और ट्रैक्टर के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि अवैध खनन करने के दौरान पकड़े गये चालकों में से एक थाना क्षेत्र के सकरौल निवासी सुजीत कुमार और दूसरा ट्रैक्टर चालक बैरिया का ही शोभित कुमार है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर के मालिक और चालक के विरुद्ध कांड अंकित कर अग्रेत्तर कार्रवा ईकी जा रही है।