
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी.इस वक्त एक अरवल जिला करपी थाना से बड़ी ख़बर आ रही है. सड़क निर्माण कार्य में लगा जेसीबी को नक्सली अपराधियों ने आग लगा दी. घटना करपी मखमिलपुर हमारा पैट्रोल पम्प के पास रात्रि 12:00 की है.
मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन के द्वारा अरवल जिला के करपी प्रखंड के बारह माइल एन एच 110 से करपी तक चल रहे रोड निर्माण कार्य में लगे हुए जेसीबी रोलर को नक्सलियों ने 12 रात में जला दिया.
यह अत्यंत गंभीर मामला है . आग की लपटे देख हल्ला गुदाल के बाद ग्रामीणों ने जुट कर आग पर काबू पाया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधी नक्सलियों ने लवी की मांग को लेकर काम कर रहे मजदूर एवं मुंशी से बराबर पैसा का मांग कर रहे थे. लेवी का पैसा नहीं देने पर नक्सलियों ने हथियार से लैस होकर पम्प पर पहुंचा.
जहां खड़ी जेसीबी में आग लगा दी. घटना से क्षेत्र में पुनः नक्सलियों का भय लोगों के बीच कायम हो गया है.