
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
श्रम परिवर्तन पर अधिकारी एकता मैडम द्वारा करपी प्रखंड के किंजर पंचायत के टोला मक्का में जागरूकता शिविरकैंप का आयोजन किया गया।
श्रम परिवर्तन पदाधिकारी एकता मैडम द्वारा बिहार कर्मकर कल्याण बोर्ड द्वारा सारी योजनाओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी दिया गया।
विवाह अनुदान, मातृत्व अनुदान, पेंशन अनुदान भवन निर्माण मरामरती अनुदान औजार अनुदान साइकिल अनुदान, विशेष रूप से चर्चा किया गया एवं विस्तार पूर्वक सभी मजदूरों को समझाया गया।
भारतीय मजदूर संघ के करपी प्रखंड प्रभारी जोगेंद्र दास एवं बंसी सोनभद्र प्रखंड के भारतीय मजदूर संघ के प्रखंड प्रभारीसहेंद्र कुमार द्वारा, मजदूरों से योजना के बारे में विशेष रूप से समझाया गया, मजदूरों को नया निबंधन भी किया गया।
इस कैंपमें विशेष रूप से सहयोग जोगेंद्र दास एवं सहेंद्रकुमार द्वारा विशेष रूप से सहयोग किया गया,, विशेष रूप से मनरेगा के मजदूर , नया कार्ड ,जॉब कार्ड, नवीकरण सभी योजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा किया गया।
इस अवसर पर देवंती देवी राम धूमदास संगीता देवी नरेंद्र दास ज्ञानती देवी मेघ दास कुसुम देवी संजय दास ललिता देवी कमलेश दास बिगनदास चंदन दास अजय दास मटुकधारी दास कृष्ण दास, सैकड़ो मजदूरों ने इस कार्यक्रम में सहयोग कर अपना नया कार्ड बनवाया।