Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
Crime Newsअरवलबिहारराज्य

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पत्रकार को दी धमकी

वीईओ ने की थी विद्यालय की जांच इसके बाद छपी थी खबर

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कुर्था, विगत दिनों प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फूलसाथर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परशुराम कुमार द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई प्रकार की खामियां देखी इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को उक्त विद्यालय के निरीक्षण के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों की अनुपस्थिति से लेकर विद्यालय में एमडीएम विद्यालय के जर्जर भवन में बच्चों की पढ़ाई प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम का सही रिपोर्ट ना देना विद्यालय के चावल आपूर्ति में मनमाना आकलन समेत विभिन्न प्रकार के कर्मियों को लेकर उन्होंने पत्रकारों को इस मामले की जानकारी दी थी।

जिसके बाद हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार संजय सोनार द्वारा खबर प्रकाशित की गई बस क्या था।

दूसरे ही दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार उक्त पत्रकार पर आग बबूला हो गए और गाली गलौज के साथ जान मारने की धमकी तक डाली और यह सब घटना घटी कुर्था बाजार में जहां कई लोगों की भीड़ भी लग गई हालात उक्त मामलों को लेकर पत्रकार संजय सोनार ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।

इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पूछताछ के लिए थाना में बुलाया गया है।

Check Also
Close