विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पत्रकार को दी धमकी
वीईओ ने की थी विद्यालय की जांच इसके बाद छपी थी खबर
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था, विगत दिनों प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फूलसाथर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परशुराम कुमार द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई प्रकार की खामियां देखी इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को उक्त विद्यालय के निरीक्षण के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों की अनुपस्थिति से लेकर विद्यालय में एमडीएम विद्यालय के जर्जर भवन में बच्चों की पढ़ाई प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम का सही रिपोर्ट ना देना विद्यालय के चावल आपूर्ति में मनमाना आकलन समेत विभिन्न प्रकार के कर्मियों को लेकर उन्होंने पत्रकारों को इस मामले की जानकारी दी थी।
जिसके बाद हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार संजय सोनार द्वारा खबर प्रकाशित की गई बस क्या था।
दूसरे ही दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार उक्त पत्रकार पर आग बबूला हो गए और गाली गलौज के साथ जान मारने की धमकी तक डाली और यह सब घटना घटी कुर्था बाजार में जहां कई लोगों की भीड़ भी लग गई हालात उक्त मामलों को लेकर पत्रकार संजय सोनार ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।
इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पूछताछ के लिए थाना में बुलाया गया है।