ईंट सोलिंग में घटिया ईंट का हो रहा प्रयोग, मनरेगा कर्मी बेफिक्र

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैंनाटाड़: एक तरफ पश्चिम चंपारण जिले में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर विकास कार्य योजनाओं को अधिकारियों के देखरेख में कराया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ मैनाटाड़ प्रखंड के मधुरी पंचायत अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव से सटे पूरब घोड़ासहन कैनाल के पास मनरेगा से हो रहे ईंट सोलन में अनियमितता बरती जा रही है।
ईंट सोलिंग में घटिया कार्य की बानगी से मनरेगा के जेई,पीटीए और अभिकर्ता की कार्यशैली का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
मनरेगा में घटिया कार्य कराना कोई नई बात नहीं है ।मनरेगा के जेई, पीटीए और अभिकर्ता को तो बस बधी बधाई कमीशन चाहिए।
उन्हें प्राक्कलन के अनुसार विकास कार्य कराने से क्या मतलब।पुरुषोत्तमपुर से सटे पूर्व घोड़ासहन कैनाल के पास मनरेगा से हो रहे ईंट कॉलिंग में घटिया ईट लगाया जा रहा है। जिस थर्ड क्लास के ईट से सोलिंग हो रहा है।
उस सोलिंग का भविष्य अच्छा नहीं होगा ।वह इईंट कॉलिंग तुरंत ही खत्म हो जायेगा ।इधर प्रशिक्षु बीडीओ नगमा तबस्सुम ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है।