Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

रसोई गैस उपयोग को ले छात्राओं को दी गयी जानकारी

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय स्थित सरदार मंगल सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय प्लस टू में देव एचपी गैस के तत्वाधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम मे छात्राओं को रसोई गैस उपयोग के लिए विस्तृत जानकारी दी गयी।

मौके पर मौजूद गैस एजेंसी के प्रोपराइटर ज्ञान प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को गैस उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एलपीजी सिलेंडर हमेशा सीधा खड़ा रखे।

गैस चूल्हा सिलेंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर किसी समतल स्थल पर रखें तथा खाना हमेशा खड़ा रहकर ही बनाएं, चूल्हे को ऐसी जगह रखें जहां बाहर से सीधी हवा ना लगे, रसोई में गैस सिलेंडर के अलावा किसी अन्य ज्वलनशील वस्तुओं का उपयोग न करें।

चूल्हा जलाते समय पहले माचिस की तीली जलाएं उसके बाद गैस ऑन करें, भोजन पकाते समय कोई और अन्य कार्य न करें बल्कि चूल्हे के पास मौजूद रहे।

हमेशा सूती वस्त्र पहन कर खाना बनाए तथा भोजन पकाते समय चूल्हे पर रखे बर्तन को पल्लू से नहीं हमेशा पक्कड़ से पकड़े आदि कई आवश्यक जानकारी दिये।

वही एजेंसी के प्रबंधक अंजय मिश्रा ने छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि उक्त बातों की जानकारी अपने घर परिवार में दें, ताकि सुरक्षित गैस का उपयोग किया जा सके।

कार्यक्रम में अव्वल आई छात्रा रीता कुमारी, नंदनी कुमारी, साईका कुमारी तथा साईका प्रवीण को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, राजेश प्रसाद यादव, प्रबंधक अरंजय द्विवेदी, रामबाबू कुमार, अमिताभ रंजन, चंदन कुमार, सूरज कुमार ,विकास कुमार श्रीवास्तव, अफजल अंसारी, सोहराब अंसारी आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close