माकपा का 24वा जिला सम्मेलन शुरू

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट
मोतिहारी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कादो दिवसीय 24वां पुर्वी चम्पारण जिला सम्मेलन सीपीआई(एम) का०अरविन्द कुमार नगर सुगौली का का आगाज खुले अधिवेशन के साथ हुआ।
खुले अधिवेशन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य कमेटी के मंत्री साथी ललन चौधरी ने भाजपा के संप्रदायिक षड्यंत्रों से चम्पारण के लोगों को सावधान करते हुए किसानों मजदूरों को एकजुट कर उनके हक की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया।
राज्य सचिवमंडल के साथी प्रभुराज नारायण राव ने वर्तमान परिस्थितियों में अपने साथियों को चुनौती स्वीकार कर दायित्व का निर्वाह करते हुए पार्टी के कामों को आगे बढ़ाते रहने का आह्वान किया।
सुगौली के पुर्व विधायक साथी रामाश्रय सिंह ने पुराने संघर्षों के इतिहास को याद कराते हुए सुगौली समेत पुरे बिहार में गरीबों किसानों मजदूरों को एकजुट कर संप्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष करना हीं एक मात्र शेष रास्ता बताया।
सभा को जिला मंत्री साथी सत्येन्द्र मिश्र, सचिवमंडल के साथी बंकिम चन्द्र दत्त, मुकेश कुमार, संतोष कुमार ने संबोधित करते हुए जिले के बंद चीनी मीलों,रवी की खेती के लिए आवश्यक खाद बीज,क्रय केंद्र,कर्ज माफी, रोजगार पलायन बाढ़ सुखाड़ के सवालों को उठाया और सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र में इसके लिए योजना बना कर संघर्ष में उतरेंगे।
सभा को स्वागत समिति के कोषाध्यक्ष साथी एजाजुल हक, स्वागताध्यक्ष साथी ब्रजकिशोर गुप्ता ने संबोधित किया।सभा की अध्यक्षता साथी ध्रुव त्रिवेदी एवं संचालन साथी धनंजय पुरी ने किया।
तत्पश्चात कामरेड रामाश्रय सिंह के द्वारा पार्टी का झंडा फहराया गया और शहीद वेदी पर पुष्पार्पण की गई। सम्मेलन का प्रतिनिधि सत्र जारी है जो दिनांक 17दिसंबर तक चलेगा।