इंडो नेपाल बार्डर से भारी मात्रा में चुलाई शराब जप्त

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे भेड़िहरवा गांव के समीप से भारी मात्रा में मैनाटाड़ पुलिस ने चुलाई शराब जप्त किया है। हालांकि शराब तस्कर कुहासे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सोमवार के अहले सुबह सूचना मिली कि सीमावर्ती भेड़िहरवा गांव के रास्ते नेपाल से चुलाई शराब का खेप आने वाला है। तुरंत एलटीए प्रभारी अमित कुमार को सूचित कर टीम बनाकर सूचनार्थ जगह पर छापेमारी की गयी
छापेमारी के दौरान अलग-अलग पैकेटों में एक सौ बीस लीटर चुलाई शराब जप्त किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कुहासा और ठंड को देखते हुये सीमा और थाना क्षेत्र में पूर्व से गश्त को और तेज कर दिया गया है। शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तय है।