
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कार्यालय माय भारत ,नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार अरवल के तत्वाधान में हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान कुर्था के द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का समापन समारोह स्थान शहिद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के खेल परिसर में संपन्न किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी के द्वारा किया गया।
प्रखंडस्तरीय खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत फुटबॉल में, विजेता शहीद भगत सिंह युवा क्लब मुबारकपुर, एवं उपविजेता नेहरू युवा क्लब अलावलपुर एवं कबड्डी महिला, शहीद भगत सिंह युवा क्लब मुबारकपुर, विजेता रही एवं उपविजेता महिला मंडल कुर्था रहा, प्रतियोगिता रिले दौड़ ,पुरुष,में, नेता चंद्रवंशी नेहरू युवा क्लब बारा प्रथम स्थान रहा, एवं द्वितीय स्थान रितेश कुमार हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान कुर्था एवं तीसरा स्थान प्रवीण कुमार तथा बैडमिंटनपुरुष,में राहुल कुमार पांडे प्रथम स्थान रहा एवं दूसरा स्थान हरिओम कुमार एवं तीसरा स्थान अविनाश कुमार, बैडमिंटन महिला में प्रथम स्थान दिव्या भारती दूसरा स्थान रुपाली कुमारी तीसरा स्थान भारती कुमारी , रिले दौड़ महिला में प्रथम स्थान अंजली कुमारी दूसरा स्थान प्रियांशु कुमारी तीसरा स्थान पल्लवी कुमारी का का रहा।
कबड्डी महिला में विजेता शहीद भगत सिंह युवा क्लब मुबारकपुर एवं उप विजेता महिला मंडल कुर्था, रहा,प्रतियोगिता का आयोजन, हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान के निदेशक वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा किया गया।
इसके बाद सभी विजेताओं का क्रमशः,फुटबॉल विजेताओं को किट बैग एवं बड़ा कप मेडल शील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं उपविजेता को भी कप मेडल दिया गया।
रिले दौड़ में भी पुरुष एवं महिलाओं को भी मेडल प्रमाण पत्र का देकर सम्मानित किया गया, कबड्डी में भी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को कप मेडल शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार , जगदेव स्मारक कॉलेज के प्राचार्य शत्रुघ्न प्रसाद, प्रतिभा पलवन स्कूल के संस्थापक लोजपा नेत्री इंदु, कश्यप, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा एवं भाजपा महामंत्री रामाशीष दास, सोनू कुमार प्रिंसिपल प्रतिभा पलवान स्कूल ,
सभी मुख्य अतिथियों द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को कप मेडल शील्ड एवं किट बैग देकर एवं सभी का प्रमाण पत्र देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
प्रचार सही जगदेव स्मारक महाविद्यालय के शत्रुघ्न प्रसाद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि खेलकूद से समाज में आपसी भाईचारा कायम होती है, महिला नेत्री इंदु कश्यप ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सभी युवा हैं।
आप लोग आपसी भाईचारा कायम रखकर खेल को ऊंचे स्तर पर ले , प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने बताया कि खेलकूद से समाज में हम एक भाईचारा कायम रखते हैं एवं शरीर को स्वस्थ रखते हैं, सरकार द्वारा खिलाड़ियों को जॉबभी दे रही है नौकरी भी दे रही।
भाजपा नेता रामाशीष दास ने खिलाड़ियों को अपने ब्लॉक स्तर से जिला स्तर पर जिला स्तर से स्टेट लेबर पर जाने की अपील की, मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए टिप्स दिया गया हैं।
मंच का संचालन आयोजक हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान के निदेशक वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा किया गया,, दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन जगदेव स्मारक के खेल परिसर में किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल आयोजन में सुनील कुमार अमरेश कुमार अमलेश कुमार विवेक कुमार, मुनिलकुमार इंद्रजीत कुमार, रितेश कुमार विशाल कुमार एवं कुर्था प्रखंड के सभी युवा क्लब के युवक एवं युवतियों का बहुत ही योगदान रहा।
जिला युवा अधिकारी सभी प्रतिभागियों को संबोधितकरते हुए कहा कि आप लोग सभी युवक खेल को ईमानदारी पूर्वक खेल एवं आगे बढ़े।
सभी खिलाड़ियों को विजेता एवं उपविजेता जो इस खेल कूद में भाग लिए हैं सभी को नेहरू युवा केंद्र द्वारा सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,,,