पंचायत सचिवों के बैठक में बीडीओ ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: प्रशिक्षु बीडीओ नगमा तबस्सुम ने अपने चैंबर कक्ष में मंगलवार पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की।जिसके दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पंचायतों में हो रहे विकास योजनाओं की गुणवत्ता और समय पर पूरा कराने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि सभी सचिव ज्यादा से ज्यादा समय अपने पंचायत में दे। ताकि लोगों का काम असानी से हो सके। सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कही से कोताही नहीं होनी चाहिए।
बीडीओ ने कहा कि आप सभी पंचायत सचिव जनता और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर सरकारी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का आप सभी पूरा प्रयास करें। आम जनता को योजनाओं का लाभ लेने में कहीं से कोई परेशानी न हो।
इसका पूरा ख्याल रखे।सरकारी योजनाओं का पूरा काम पारदर्शी का तरीके से हो।साथ ही बीडीओ ने सख्त निर्देश दिया कि जनहित के कामों में कही से भी ढिलाई नहीं बरते। अन्यथा शिकायत मिलने पर कारवाई तय हैं।
मौके पर बीपीआरओ गोविंद भी मौजूद रहे।बैठक में सचिव कमरूदीन अंसारी, अनिरूद्घ राम, श्रीनाथ पांडेय, रोहित कुमार आदि मौजूद रहें।