हत्यारोपी के घर सोनो पुलिस ने किया कुर्की जप्ती, की कार्यवाही
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो थाना क्षेत्र के केबाली गाँव निवासी हत्यारोपी योगेन्द्र सिंह का पुत्र गुलशन कुमार के घर पर बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस प्रशासन के लोगों द्वारा कुर्की जप्ती की कार्यवाई की गई है ।
हत्यारोपी अभियुक्त गुलशन कुमार पर सोनो थाना कॉड संख्या 309 / 2024 का एक मामला सोनो थाना में दर्ज हे , एवं वे पुलिस की नजरों से फरार चल रहे थे । जिसके घर पर विधिवत कुर्की जप्ती करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों को जाना पड़ा ।
कुर्की मे जप्त हुए सामानों को पुलिस ने एक वाहनों पर भरकर अपने साथ सोनो थाना लेकर चले गए ।