Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
अरवलखेलबिहारराज्य

नेहरू युवा केंद्र अलवर द्वारा हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

     नेहरू युवा केन्द्र अरवल माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय क्लस्टर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा रामकेवल राजकीय उच्च विद्यालय रोहाई के खेल मैदान में किया गया ।

इस कार्यक्रम में बस्ती बिगहा फुटबॉल टीम ने पचकेसर फुटबॉल टीम को एक गोल से पराजित किया वहीं महिला कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय रोहाई के बच्चियां ने अपना परचम लहराया । खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल कबड्डी बैडमिंटन एवं रिले दौड़ प्रतियोगिता का आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागर माहेश्वरी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र अरवल ,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नंदकिशोर सिंह प्रधानाध्यापक रामकेवल उच्च विद्यालय रोहाई ,शिक्षक विनोद प्रसाद ,शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार वर्मा , मुकेश कुमार , अर्चना कुमारी ,नीतू कुमारी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित हुए ।

मुख्य अतिथि सागर माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है वहीं उन्होंने के चैंपियन विजेता जोकेस का जिक्र करते हुए युवाओं को प्रेरणा लेने की बात कही तथा खेल से संबंधित खिलाड़ियों को अन्य सूचनाएं भी दिया ।

मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा अध्यक्ष सूरज कुमार ने अतिथि एवं सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद।

        जिला युवा अधिकारी

     नेहरू युवा केन्द्र अरवल

Check Also
Close