समाजिक बदलाव के पर्याय थे माले के महासचिव रहे कामरेड विनोद मिश्र

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: भाकपा माले के पूर्व महासचिव सह समाजिक बदलाव के महान क्रांतिकारी नेता कामरेड विनोद मिश्र के 27 वें स्मृति दिवस पर प्रखंड मुख्यालय सहित बस्ठा बरवा, इनरवा, डमरापुर, लक्ष्मीपुर पंचायत में श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
मौके पर अंचल सचिव अच्छेलाल राम, जिला कमेटी सदस्य सुभाष चन्द्र कुशवाहा, ठगई राम,लक्ष्मण राम, अब्दुल खैर, दीपक सहनी,नरेश यादव, गुडु कुमार, रोहित दास, परमेश्वर कुमार आदि मौजूद रहें।
मौके पर सुभाषचंद्र कुशवाहा ने कहा कि कामरेड विनोद मिश्रा ने भाकपा-माले को एक नई दिशा प्रदान कर संगठन को मजबूत करने, जनता के सवालों के लिए संपर्क व संघर्ष करने की प्रेरणा दी थी।
छात्र नौजवानों को सामाजिक न्याय व सामाजिक परिवर्तन के लिए नेतृत्व का बागडोर संभालने का जिम्मा लेने के लिए तैयार होना चाहिए।
मेहनतकश लोगों, मजदूरों, अन्नदाता के सवालों व मांगे सड़कों से हल किया जा सकता है। महिलाओं को घर के चारदीवारी से बाहर निकल कर सामाजिक न्याय व महिला सशक्तिकरण के लिए आगे आने की प्रेरणा दी।
का.विनोद मिश्रा के शहादत दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि कामरेड तेरे सपनों को मंजिल तक पहुंचायेंगे। मौके पर जनहित में एकजुट रहने का भी संकल्प लिया गया।