बड़ी सफ़लता: पुलिस ने छापेमारी कर 20 लीटर देशी शराब किया जब्त, कारोबारी चिन्हित
मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट
कोटवा (पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र के जागीर करारिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक गैलन में रखा 20 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त किया है।
बताया गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव के बच्चा लाल मुखिया के घर में देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है।
जिस सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारियो को सूचित करने के साथ ही दल बल के साथ छपेमारी किया जहाँ तलासी के दौरान लाल रंग के गैलन में रखें 20 लीटर देसी शराब को जप्त किया है,
इस बीच कारोबारी मौके से फरार हो गया। मामले को लेकर एएसआई रतन गोगराई के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
वही कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी शुरू कर दी गई है छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष राजरूप राय सब इंस्पेक्टर अनीश कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।