Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
Crime Newsपूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

बड़ी सफ़लता: पुलिस ने छापेमारी कर 20 लीटर देशी शराब किया जब्त, कारोबारी चिन्हित

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट

कोटवा (पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र के जागीर करारिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक गैलन में रखा 20 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त किया है।

बताया गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव के बच्चा लाल मुखिया के घर में देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है।

जिस सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारियो को सूचित करने के साथ ही दल बल के साथ छपेमारी किया जहाँ तलासी के दौरान लाल रंग के गैलन में रखें 20 लीटर देसी शराब को जप्त किया है,

इस बीच कारोबारी मौके से फरार हो गया। मामले को लेकर एएसआई रतन गोगराई के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

वही कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी शुरू कर दी गई है छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष राजरूप राय सब इंस्पेक्टर अनीश कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Check Also
Close