
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास): देश में बेरोजगार युवा युवती भले ही सरकार और उसकी नीतियों को कोसते रहें, लेकिन काबिलियत कभी किसी की मोहताज नही होती है।
दावथ निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय दावथ के प्रधानाचार्य श्रीनिवास पाठक के पुत्रवधू रिचा मिश्रा ने बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित होकर उन्होने अपने जीनियस होने का बोध कराया है।
वही परिजन उनके पति दीपक पाठक जो रेलवे में कार्यरत है , उनके भाई पत्रकार राजू पाठक , पत्रकार चारों धाम मिश्रा, सहित कई लोगों ने शिक्षिका बनने पर बधाई देने की है ।
वही दावथ निवासी कृष्ण बिहारी सिंह की पुत्री प्रिया कुमारी पहली बार में ही बीपीएससी द्वारा शिक्षक बन इतिहास रचा।
उसका चयन हाई स्कूल में विज्ञान शिक्षिका के रूप मे हुआ है।प्रिया के चयन से परिवार में जश्न का माहौल है। परिजनों ने बताया कि प्रिया की कड़ीं मेहनत रंग लाई है।
वह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही और उसे अपने आप पर विश्वास था। उसने परिजनों को बार बार भरोषा दिलाया था कि हम कामयाब होकर माता पिता के हर सपने पूरा करूँगी।