शिक्षा सेवकों की हुई बैठक, कई अहम मुद्दों पर लिया गया निर्णय, सरकार व अधिकारियों का जताया अभार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले के एमजेके काॅलेज बेतिया के प्रागण में बिहार संविदा कर्मी शिक्षा सेवक शिक्षा, शिक्षा सेवक तालिमी मरकज मूल संघ जिला इकाई पश्चिमी चंपारण बेतिया के तत्वावधान मे जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार रजक ने किया।
वही मंच का संचालन जिला सचिव राजेश कुमार ने किया। बैठक मे पश्चिमी चम्पारण जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज कुमार रजक ने कहा कि ईपीएफ मे 278 शिक्षा सेवकों कि जो त्रुटि हुई है उसका सुधार अविलंब कराया जाए। उम्मीद है अगामी जनवरी माह में 5% इन्क्रीमेंट की राशि आएगी। राशि आते ही अविलंब भुगतान कराया जाय।
जो भी समस्याए शिक्षा सेवको की हो रही हो उस पर पदाधिकारियों से मिलकर त्वरित निदान कराया जाए। आगे उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षा सेवक तन मन से अपने ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं।
जिसका पॉजिटिव रिपोर्ट भी अधिकारियों के जांच में मिल रहा है। हमें उम्मीद है कि सरकार हम लोगों का भविष्य उज्जवल करेगी। वही बैठक मे संगठन की मजबूती पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
वही जिला अध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा मा. शि. साक्षरता पश्चिमी बेतिया का आभार जताते हुए कहा कि उक्त पदाधिकारी के द्वारा हम सभी शिक्षा सेवकों का मानदेय ससमय भुगतान किया जा रहा है। जिसके लिए हम सभी उन अधिकारियों का भी शुक्रगुजार हैं।
वही मौके पर उप सचिव श्यामनंदन कुमार,मनोज बैठा, अशोक बैठा,यादोलाल बैठा, फेकू बैठा, विपीन कुमार, जटाशंकर बैठा, नजीर अहमद, अतिरसूल अंसारी सरफराज आलम,मिथलेश कुमार बैठा, नंदकिशोर राम रमाशंकर राम सहित काफी संख्या मे लोगों मौजूद रहे।