
सीतामढ़ी: बैरगनिया नगर के पटेल चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड में स्थित स्वयंभू लिंग बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी बाबा विश्वनाथ पाठक इस मंदिर के देखरेख पूजा पाठ सर्वांगीण विकास के लिए जहां तत्पर रहते हैं वहीं मंदिर के ठीक सामने खुले में पेशाब करने के कारण लगी गंदगी से बाबा भी परेशान है आम जनता भी परेशान हैं।
लेकिन कोई जनप्रतिनिधि देखने सुनने वाला नहीं है कोई कहता है रेलवे का क्षेत्र है तो जनप्रतिनिधि रहते हैं नगर परिषद का क्षेत्र नहीं है।
जिसके कारण नारकीय स्थिति बनी हुई है खुले में लोगों का पेशाब करना लगा हुआ है जो गलत है समाज के जागरूक लोग यहां पेशाब करने का व्यवस्था को बंद करें मंदिर के ठीक सामने पेशाब करना कहीं से सही नहीं है।
बैरगनिया शहर का एकमात्र यह मंदिर जहां सभी घर के बेटा बेटी के पूजा मटकोर का मिट्टी खाने का कार्यक्रम इसी मंदिर में होता है और मंदिर के ठीक सामने इस तरह की घटिया गंदा महकता हुआ कीचड़ दलदल गंदा पानी महक से लोगों को नाक देना मुश्किल है वह जीना मुश्किल है। रहा चलना मुश्किल है।