Sunday 27/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
दावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशीझाझा मानव सेवा संघ के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिन्दूओ की हत्या किए जाने पर, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की ईश्वर से प्रार्थनाइस गर्मी की छुट्टी पर रेलवे दे रही कमाल की स्पेशल सौगातरमपुरवा में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाक
बिहारराज्यसीतामढ़ी

बैरगनिया रेलवे स्टेशन वाले रोड में स्थित स्वयंभू लिंग बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर के सामने खुले में पेशाब करने से फैल रही है गंदगी

सीतामढ़ी: बैरगनिया नगर के पटेल चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड में स्थित स्वयंभू लिंग बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी बाबा विश्वनाथ पाठक इस मंदिर के देखरेख पूजा पाठ सर्वांगीण विकास के लिए जहां तत्पर रहते हैं वहीं मंदिर के ठीक सामने खुले में पेशाब करने के कारण लगी गंदगी से बाबा भी परेशान है आम जनता भी परेशान हैं।

लेकिन कोई जनप्रतिनिधि देखने सुनने वाला नहीं है कोई कहता है रेलवे का क्षेत्र है तो जनप्रतिनिधि रहते हैं नगर परिषद का क्षेत्र नहीं है।

जिसके कारण नारकीय स्थिति बनी हुई है खुले में लोगों का पेशाब करना लगा हुआ है जो गलत है समाज के जागरूक लोग यहां पेशाब करने का व्यवस्था को बंद करें मंदिर के ठीक सामने पेशाब करना कहीं से सही नहीं है।

बैरगनिया शहर का एकमात्र यह मंदिर जहां सभी घर के बेटा बेटी के पूजा मटकोर का मिट्टी खाने का कार्यक्रम इसी मंदिर में होता है और मंदिर के ठीक सामने इस तरह की घटिया गंदा महकता हुआ कीचड़ दलदल गंदा पानी महक से लोगों को नाक देना मुश्किल है वह जीना मुश्किल है। रहा चलना मुश्किल है।

Check Also
Close