[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

प्रशिक्षु बीडीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में प्रशिक्षु बीडीओ नगमा तबस्सुम की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड स्तर के सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में बीपीआर‌ओ गोविंद कुमार, बीईओ कृष्णा कुमारी,पीओ अंजनी सिन्हा,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बीसीएम चंद्रभान , प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी सौरभ मिश्रा, बीएओ कृष्णकांत सिंह, बीपीएम सरफुन नेशा आदि शामिल रहें।

बैठक के दौरान प्रशिक्षु बीडीओ ने अधिकारियों के साथ उनके विभागों के कार्यो एवं विकास संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर कई दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जारी जनहित कार्यों में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा ,आपूर्ति सहित जितने भी विभाग हैं उससे लोगों को हर हाल में उसका लाभ मिलना चाहिए।

क्योंकि जनता का सेवा करना हम सबों का कर्तव्य है। समाज के अंतिम पायदान के लोगों को भी उनका लाभ उनके दरवाजे तक पहुंचना चाहिए।

बीडीओ ने बताया कि बैठक में प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन एवं विधि व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए पदाधिकारी के साथ चर्चा की गयी है।

वहीं बैठक के दौरान सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिए गये हैं। साथ ही अपने अपने विभागों के कार्य में प्रगति लाने का अनुरोध किया गया है।

प्रशिक्षु बीडीओ के द्वारा एक साथ सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक और अलग अलग सभी विभागों के कार्यों की मानिटिरिंग करने को प्रबुद्ध लोगों ने सराहा है।

Check Also
Close