Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
देशपटनाबिहारराज्य

मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मण्डल रेल अस्पताल एवं पारस हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप सेवा निवृत कर्मचारियों का किया स्वास्थ्य जॉच

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज दिनांक 21 /12 /2024 को मंडल रेल अस्पताल दानापुर एवं पारस अस्पताल पटना के सौजन्य से मंडल रेल अस्पताल दानापुर में सेवानिवृत्ति एवं रेल कर्मियों, रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें लगभग 100 से अधिक सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों, रेल अधिकारियों, अन्य रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन श्री जयंत चौधरी मंडल रेल प्रबंधक दानापुर एवं डॉक्टर पी मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दानापुर की देखरेख में की गई।

स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर सिद्धनाथ सिंह (कार्डियोलॉजिस्ट)/ पारस एवं डॉक्टर जानकी शरण भदानी (ऑर्थोपेडिक्स) पारस के द्वारा जांच की गई एवं रोगों से बचाव के संबंध में उचित परामर्श भी दी गई।

जांच शिविर में उपस्थित सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों, रेल अधिकारियों, अन्य रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों का ईको, बीएमडी, ईसीजी, ब्लड शुगर बीपी एवं अन्य की जांच की गई।

Check Also
Close