बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 21 /12 /2024 को मंडल रेल अस्पताल दानापुर एवं पारस अस्पताल पटना के सौजन्य से मंडल रेल अस्पताल दानापुर में सेवानिवृत्ति एवं रेल कर्मियों, रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 100 से अधिक सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों, रेल अधिकारियों, अन्य रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन श्री जयंत चौधरी मंडल रेल प्रबंधक दानापुर एवं डॉक्टर पी मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दानापुर की देखरेख में की गई।
स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर सिद्धनाथ सिंह (कार्डियोलॉजिस्ट)/ पारस एवं डॉक्टर जानकी शरण भदानी (ऑर्थोपेडिक्स) पारस के द्वारा जांच की गई एवं रोगों से बचाव के संबंध में उचित परामर्श भी दी गई।
जांच शिविर में उपस्थित सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों, रेल अधिकारियों, अन्य रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों का ईको, बीएमडी, ईसीजी, ब्लड शुगर बीपी एवं अन्य की जांच की गई।