Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: भाजपा की ओर से संगठन महापर्व के अभियान के तहत मैनाटाड़ में सिकटा विधानसभा अंतर्गत सभी नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र प्रसाद पटेल, विधानसभा संयोजक सत्यप्रकाश सर्राफ , निर्वतमान अध्यक्ष अनिल पटेल आदि के द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर मैनाटाड़ उत्तरी मंडल अध्यक्ष कृष्णधन दास,मैनाटाड़ दक्षिणी मंडल अध्यक्ष डॉ धनंजय त्रिपाठी ,सिकटा पश्चिमी अध्यक्ष सोनी राय और सिकटा पूर्वी में मंडल अध्यक्ष मनोज केसरी को जैसे ही भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।वैसे ही मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया।

मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने पार्टी हित में हमेशा खड़ा रहने का संकल्प लिया। मौके पर अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए हित में काम करने पर बल दिया गया।

साथ ही केंद्र और सूबे में हो रहे विकास कार्यों को जन जन तक अवगत कराने और कार्यान्वयन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही गयी।

वहीं भाजपा नेता शिवेंद्र शिबू ने सभी नव निर्वाचित अध्यक्षों को बधाई देते हुये पार्टी हित में काम करने का अनुरोध किया।

मौके पर सुभाष प्रसाद विद्यार्थी, राजेश कुमार पांडेय,रामाषीश चौधरी, कमलेश तिवारी, शर्मानंद तिवारी, ओमप्रकाश शर्मा, राजकुमार कुशवाहा सहित दर्जनाधिक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Check Also
Close