अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था ,स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सचई मठिया गांव स्थित खलिहान में बीते गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी ,आगलगी की घटना में तीन बीघा की धान की फसल जलकर राख हो गए थे।
पीड़ित किसान सरोज राम चंद्रवंशी ने बताया कि कटनी के बाद धान की फसल को एक जगह जमा कर रखा गया था।
जो असामाजिक तत्वके लोगो ने तीन बीघा की फसल को लगभग आठ हजार नेवारी को जलाकर राख कर दिया था सरोज चंद्रवंशी ने बताया कि बटाई लेकर मै खेती करता हूं ।
आगलगी घटना को लेकर पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी ने कुर्था सीओ से बात कर जल्द से जल्द जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई।
उक्त किसान गरीब परिवार का सदस्य है एवं गरीबी मजदूरी करके अपना पालन पोषण करता है इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश कुमार ने भी जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है