Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
अरवलबिहारराज्य

अगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेता

सरकार से पीड़ित किसान के लिए किया मुआवजा की मांग

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कुर्था ,स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सचई मठिया गांव स्थित खलिहान में बीते गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी ,आगलगी की घटना में तीन बीघा की धान की फसल जलकर राख हो गए थे।

पीड़ित किसान सरोज राम चंद्रवंशी ने बताया कि कटनी के बाद धान की फसल को एक जगह जमा कर रखा गया था।

जो असामाजिक तत्वके लोगो ने तीन बीघा की फसल को लगभग आठ हजार नेवारी को जलाकर राख कर दिया था सरोज चंद्रवंशी ने बताया कि बटाई लेकर मै खेती करता हूं ।

आगलगी घटना को लेकर पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी ने कुर्था सीओ से बात कर जल्द से जल्द जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई।

उक्त किसान गरीब परिवार का सदस्य है एवं गरीबी मजदूरी करके अपना पालन पोषण करता है इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश कुमार ने भी जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है

Check Also
Close