Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
अरवलबिहारराज्य

कुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकाला

विकास मित्र ने जिलाधिकारी से की वीडिओ पर कार्रवाई की मांग

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कुर्था, राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायत में विकास मित्र की पदस्थापना की है ताकि सभी पंचायत विकास कार्य लगातार होती रहे।

परंतु कुर्था प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्सी के नशे में इतने मदमस्त है कि वह अपने कमी को भी नहीं बकस रहे हैं और अपने कमी के साथ मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं शनिवार को मामला कुर्था प्रखंड मुख्यालय का है।

इस बाबत विकास मित्र कांति कुमारी ने बताया कि मैं कुर्था प्रखंड के इब्राहिमपुर पंचायत के विकास मित्र के पद पर कार्यरत हूं जब शनिवार को अपनी ड्यूटी पर आई तो प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने हमसे पूछा कि तुम कल क्यों नहीं आई थी।

इस पर विकास मित्र ने कहा कि कल मेरे आंख में दर्द था और हमने आवेदन देकर आंख का इलाज कराने जहानाबाद गया था बस क्या था।

इतने में ही वीडिओ हम पर आग बबूला हो गई और मारपीट करने लगी इसके बाद मेरा बैग भी ब्लॉक से फेंक दिया और धक्के देकर बाहर भगा दिया उन्होंने कहा कि कुर्था वीडिओ निशा कुमारी हमेशा कुर्सी के नशे में चूर रहती है और किसी के साथ इस तरह का बर्ताव कर देती है।

उन्होंने अरवल जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त वीडिओ पर कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले दिनों में ब्लॉक के किसी भी कर्मचारियों पर इस तरह के समस्या उत्पन्न ना हो इस बात पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने बताया कि विकास मित्र कांति कुमारी जब मेरे कार्यालय में आया तो हमने पूछा कि दलित वर्ग में कंबल वितरण करने थे।

तीन नाम सेलेक्ट करके अब तक क्यों नहीं दी जिसके बाद वह आग बबूला हो गई और ऑफिस में ही चिल्लाने लगी।

जिसके बाद हमने अपने कर्मियों से उसे ब्लॉक से बाहर भेजने को कहा फिर थाने को सूचना दिया मारपीट का आरोप बेबुनियाद है किसी तरह का कोई मारपीट नहीं हुआ

Check Also
Close