Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
अरवलबिहारराज्य

कुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकाला

विकास मित्र ने जिलाधिकारी से की वीडिओ पर कार्रवाई की मांग

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कुर्था, राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायत में विकास मित्र की पदस्थापना की है ताकि सभी पंचायत विकास कार्य लगातार होती रहे।

परंतु कुर्था प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्सी के नशे में इतने मदमस्त है कि वह अपने कमी को भी नहीं बकस रहे हैं और अपने कमी के साथ मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं शनिवार को मामला कुर्था प्रखंड मुख्यालय का है।

इस बाबत विकास मित्र कांति कुमारी ने बताया कि मैं कुर्था प्रखंड के इब्राहिमपुर पंचायत के विकास मित्र के पद पर कार्यरत हूं जब शनिवार को अपनी ड्यूटी पर आई तो प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने हमसे पूछा कि तुम कल क्यों नहीं आई थी।

इस पर विकास मित्र ने कहा कि कल मेरे आंख में दर्द था और हमने आवेदन देकर आंख का इलाज कराने जहानाबाद गया था बस क्या था।

इतने में ही वीडिओ हम पर आग बबूला हो गई और मारपीट करने लगी इसके बाद मेरा बैग भी ब्लॉक से फेंक दिया और धक्के देकर बाहर भगा दिया उन्होंने कहा कि कुर्था वीडिओ निशा कुमारी हमेशा कुर्सी के नशे में चूर रहती है और किसी के साथ इस तरह का बर्ताव कर देती है।

उन्होंने अरवल जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त वीडिओ पर कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले दिनों में ब्लॉक के किसी भी कर्मचारियों पर इस तरह के समस्या उत्पन्न ना हो इस बात पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने बताया कि विकास मित्र कांति कुमारी जब मेरे कार्यालय में आया तो हमने पूछा कि दलित वर्ग में कंबल वितरण करने थे।

तीन नाम सेलेक्ट करके अब तक क्यों नहीं दी जिसके बाद वह आग बबूला हो गई और ऑफिस में ही चिल्लाने लगी।

जिसके बाद हमने अपने कर्मियों से उसे ब्लॉक से बाहर भेजने को कहा फिर थाने को सूचना दिया मारपीट का आरोप बेबुनियाद है किसी तरह का कोई मारपीट नहीं हुआ

Check Also
Close