Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
अरवलबिहार

पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारी

जेपी आंदोलन में 7 माह गुजर चुके हैं जेल में...

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

जेपी आंदोलन में 7 माह गुजर चुके हैं जेल में…

कुर्था, सन 1974 में जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के दौरान जेल गए लोगों को सरकार द्वारा पेंशन देने का प्रावधान किया गया था साथ ही प्रत्येक वर्ष बिहार के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी अपने-अपने जिला के सभी जेपी आंदोलनकारी को बुलाकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने का कार्य करते हैं।

परंतु दुख इस बात की है कि कुर्था प्रखंड के एक जेपी आंदोलनकारी आज भी पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं।

बता दे की कुर्था बाजार निवासी स्व0 राधे साब के पुत्र नारद प्रसाद जो जेपी आंदोलन में गया जेल में लगभग तीन माह ब जहानाबाद जेल में लगभग चार माह गुजार चुके हैं लेकिन आज तक इन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल सका उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए हमने पटना गया।

जहानाबाद समेत कई जगह का चक्कर काटा कागजात जुटाकर हमने सचिवालय को जमा किया बावजूद अब तक हमें जेपी आंदोलन का पेंशन का लाभ नहीं मिल सका उन्होंने कहा कि जब 1974 में जयप्रकाश नारायण का आंदोलन पूरे उफान पर था।

तब हमने अपनी गिरफ्तारी देकर केंद्रीय कारागार गया में तीन माह काटा जबकि जहानाबाद उपकारा में चार माह बंद रहा बावजूद अब तक हमें पेंशन का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है पेंशन के लिए हम दर-दर की ठोकरे खाते फिर रहे हैं।

लेकिन अब तक हमें पेंशन नहीं मिल सका उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने 13 जुलाई 2015 में बिहार सरकार के प्रधान सचिव से भी मुलाकात कर इस मामले की जानकारी दी लेकिन अब तक हमें सफलता नहीं मिली।

वहीं उन्होंने बताया कि पेंशन के लाभ के लिए प्रत्येक विभाग को जानकारी आवेदन के माध्यम से भी लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकता उन्होंने बताया कि नवंबर 1974 से जून 1976 तक हमने जेल में कटा लेकिन अब तक हमें कोई लाभ।

Check Also
Close