
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
पंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी गांधी मैदान करपी के दो खिलाड़ी को मुख्यमंत्री खेल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत दोनों का नाम फाइनल लिस्ट में आया है..
(1) दिव्यांशु भारती
(2) कोमल कुमारी
दिनों खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल विभाग के द्वारा हर महीने में प्रोत्साहन राशि मिलेगा यह पंकज ज्योति स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है पहली बार किसी खिलाड़ी को स्कॉलरशिप मिलना स्टार्ट हुआ है।
इस मौके पर रग्बी फुटबॉल के संरक्षक शैलेश कुमार सनोज अध्यक्ष सुधीर शर्मा कोषाध्यक्ष संतोष सिंह सचिव कृष्णा कुमार सह सचिव पिंटू उर्फ डब्लू कोच सहेंद्र कुमार गौतम कुमार सुमंत कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और उन्होंने बोले हैं कि जिस तरह से आज खेल छात्रवृत्ति योजना स्टार्ट हुआ है।
आने वाला दिन में सभी खिलाड़ियों को नौकरी भी मिलेगा और उन्होंने बोले की हम सबके लिए खुशी की पल है।
एक समय था की खेल में कोई भी गार्जियन रुचि नहीं लेते थे लेकिन आज सभी गार्जियन अपना बच्चा बच्ची को खेल में भाग लेने के लिए देसी नहीं विदेशों में भेज रहे हैं।