जन सुराज के प्रखंड कमेटी की बैठक में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर दिया बल
घर-घर अभियान चलाएगी जनसुराज

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट
पताही। जन सुराज कार्यालय में शनिवार को जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने किया, बैठक में प्रखंड कमेटी सदस्य एवं सभी पंचायत से पंचायत अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा को विस्तार पूर्वक बताते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए कहा गया। सभी कार्यकर्ता को अपने घर पर जन सुराज का झंडा प्रशांत किशोर जी का स्टीकर लगाने की बात कही गई।
बैठक में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ई. संजय कुमार भी उपस्थित थे। कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने सभी कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिये।
साथ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत वाल स्टिकर लगाने के लिए जगह को चिन्हित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य में सत्तासीन एनडीए की सरकार आम आवाम को केवल ठग रही है।
इसके मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर केवल आश्वासन दे रही है। आमआदमी इससे त्रस्त होकर नये विकल्प को तलाश रही है। राज्य में नये विकल्प के रूप में जन सुराज सामने खड़ा है।
हर घर जन सुराज के लिए कृतसंकल्पित है बैठक में युवा प्रखंड अध्यक्ष दशरथ चौरसिया, संतोष राउत, रागिब अहसन, संजय सिंह, मनोज पांडेय, हिमांशु सिंह, रवि महतो, मनीष दास, प्रदीप ठाकुर सहित अन्य जन सुराज कार्यकर्ता उपस्थित थे।