पीसीसी सड़क का विधायक ने किया उद्घाटन, लोगों में हर्ष

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: प्रखंड अंतर्गत चौहट्टा पंचायत के सहनौला गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बनाये गये पीसीसी सड़क का स्थानीय विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने उद्घाटन फीता काटकर रविवार को किया। यह नव निर्मित पीसीसी सड़क सहनौला गांव में मुख्य सड़क से गांव जाने वाले रास्ते में है।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।
आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे। वो नेता नहीं, समाज का बेटा बनकर सभी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे।
सिकटा और मैनाटाड़ प्रखंड में लगातार विकास योजनायें करायें जा रहे हैं। वहीं सहनौला गांव में पीसीसी सड़क बन जाने से लोगों में खुशी देखी गयी।
मौके पर मुखिया सनाउल्लाह अंसारी, समाजसेवी शेख मुन्ना, अच्छेलाल राम, श्रीकांत ठाकुर,बुधन राम,गुजेश्वर गुप्ता, अरविंद पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।