भारी मात्रा में पुरुषोत्तमपुर से शराब की बोतलें जप्त, धंधेबाज गिरफ्तार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खेत में नेपाल से लाकर खेत में भंडारण किये गये भारी मात्रा में शराब की बोतलों को जप्त किया है। साथ ही कार्रवाई के दौरान धंधेबाज को भी धर दबोचा है।
एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार की रात पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया मुख्य पथ में पुरूषोत्तमपुर ढाला के पास खेत में नेपाल से लाकर शराब की बोतलों के भंडारण करने की सूचना मिली।
तुरंत पुरुषोत्तमपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। अपर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार के द्वारा सदलबल के साथ सूचनार्थ जगह पर छापेमारी की गयी।
छापेमारी के दौरान नेपाल निर्मित 474 बोतल शराब को खेत से बरामद किया गया। साथ ही धंधेबाज मझौलिया थाना के मझौलिया निवासी शमसुल होदा को भी धर दबोचा गया ।
अप थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के साथ केस दर्ज कर शराब के धंधेबाज शमशुल होदा को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में अन्य धंधेबाजों की भी चिन्हित कर कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है।