
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
समस्त गायत्री परिवार कुरथाद्वारा बाजार में भव्य कलश यात्रा, गायत्री माता के प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाला गया।
कलश यात्रा प्राचीन मंदिर कुर्था से होकर राणा नगर पंसाला से कलश में पानी भरकर, कुर्था बाजार होते हुए शक्तिपीठ गायत्री माता निरंजन बीघा तक गया।
हम बदलेंगे युग बदलेगा, सावधान नया युग आ रहा है, ‘गायत्री माता की जय’ के नारों से गूंज रहा था, सभी माता एवं बहनों एवं भाइयों के हाथ में झंडा था।
शांतिकुंज हरिद्वार के सानिध्य में मानव के देवता का जागरण एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण हेतु वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु अरवल जिला के कुर्था प्रखंड के गायत्री नगर में नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुंडली गायत्री महक प्राण प्रतिष्ठा का भाव आयोजन किया जा रहा है।
इस दैविक महा अभियान में आप सब परिवार सादर आमंत्रित हैं, दिनांक 28 अप्रैल से 2 में 2025 तक यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से आए संतोष संगम नीरज कुमार रामजी सिंह अनिल कुमार, एवं दिनेश प्रसाद रंजीत कुमार गुप्ता टिंकू कुमार, अशोक चौरसिया, सनी कुमार डॉक्टर राम विनय सिंह मीरा देवी चितरंजन शर्मा संतोष कुमार रंजीत शर्मा दीनदयाल बाबू राजू कुमार तारा देवी जयप्रकाश सिंह रंजीत शर्मा इत्यादि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता गायत्री परिवार कुर्था इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।