[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
अरवलबिहारराज्य

गायत्री परिवार कुर्था द्वारा निकला गया प्राण प्रतिष्ठा हेतु भव्य कलश यात्रा

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

समस्त गायत्री परिवार कुरथाद्वारा बाजार में भव्य कलश यात्रा, गायत्री माता के प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाला गया।

कलश यात्रा प्राचीन मंदिर कुर्था से होकर राणा नगर पंसाला से कलश में पानी भरकर, कुर्था बाजार होते हुए शक्तिपीठ गायत्री माता निरंजन बीघा तक गया।

हम बदलेंगे युग बदलेगा, सावधान नया युग आ रहा है, ‘गायत्री माता की जय’ के नारों से गूंज रहा था, सभी माता एवं बहनों एवं भाइयों के हाथ में झंडा था।

शांतिकुंज हरिद्वार के सानिध्य में मानव के देवता का जागरण एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण हेतु वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु अरवल जिला के कुर्था प्रखंड के गायत्री नगर में नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुंडली गायत्री महक प्राण प्रतिष्ठा का भाव आयोजन किया जा रहा है।

इस दैविक महा अभियान में आप सब परिवार सादर आमंत्रित हैं, दिनांक 28 अप्रैल से 2 में 2025 तक यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से आए संतोष संगम नीरज कुमार रामजी सिंह अनिल कुमार, एवं दिनेश प्रसाद रंजीत कुमार गुप्ता टिंकू कुमार, अशोक चौरसिया, सनी कुमार डॉक्टर राम विनय सिंह मीरा देवी चितरंजन शर्मा संतोष कुमार रंजीत शर्मा दीनदयाल बाबू राजू कुमार तारा देवी जयप्रकाश सिंह रंजीत शर्मा इत्यादि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता गायत्री परिवार कुर्था इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Check Also
Close