Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
अरवलबिहारराज्य

बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन का संघर्ष, ‘करो या मरो’ के तर्ज पर लगातार जारी रहेगा:- मनोज सिंह यादव मुख्य संयोजक रेल आंदोलन

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

लगातार रेलवे संघर्ष समिति द्वारा 10 वर्षों से जन आंदोलन चलाया जा रहा है जिसके फल स्वरुप रेलवे बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान हुई है लेकिन कार्य के शिथलता के खिलाफ फिर से जन आंदोलन का आगाज किया जा रहा है।

 16 जनवरी 2024 से रेल लाओ जन जागरण पदयात्रा औरंगाबाद से प्रारंभ किया जाएगा जो हाजीपुर तक 155 किलोमीटर जाएगा।

5 जनवरी 2025 से विशेष प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के नाम से पोस्टकार्ड भेजो अभियान चलाया जाएगा।

रेलवे संघर्ष समिति में लगातार आंदोलन करने वाले मनोज सिंह यादव को फर्जी तरीके से रेलवे विभाग 12 प्राथमिक की दर्ज किया है उसे वापस लेने के लिए मांग करती है।

जैसा कि मालूम है कि रेलवे संघर्ष समिति द्वारा लगातार जन आंदोलन किया जा रहा है जिसके फल स्वरुप लगातार परिणाम भी आ रहे हैं।

लेकिन रेलवे संघर्ष समिति का मांग है कि इस बार के बजट में पूर्ण राशि 3900 करोड़ देकर बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन को अति शीघ्र बनाने का कार्य किया जाए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव अखिलेश कुमार राम अयोध्या प्रसाद विद्यार्थी जयप्रकाश नारायण सिंह बिंदेश्वरी सिंह प्रोफेसर शिवकुमार चंद्रवंशी राजनीति यादव मंटू यादव ओमप्रकाश पप्पू एवं अन्य लोग।

Check Also
Close