माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ढाका विधानसभा को विशेष आशीर्वाद देने के लिए सहृदय आभार: विधायक पवन जायसवाल

ब्यूरो रिपोर्ट सुजीत कुमार
मा० मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार जी के द्वारा ढाका विधानसभा को विशेष आशीर्वाद देने के लिए सहृदय आभार एवं धन्यवाद भाजपा विधायक पवन कुमार जायसवाल ने दिया है। साथ ही अपने क्षेत्र के विकास के लिए जो जो कार्य बड़े पैमाने पर होना है उसमें …
1. 15 दिन पहले लालबकेया नदी के गुआवारी मे RCC बीयर का निर्माण की कैबिनेट से स्वीकृति
आज प्रगति यात्रा के क्रम में मोतिहारी आगमन पर मा० मुख्यमंत्री जी ने माननीय विधायक पवन जायसवाल के अनुरोध पर कार्य की मंजूरी दी है।
2. लालबकेया नदी के बलुआ गुआवारी के पास RCC पुल एंव एक किलोमीटर एप्रोच सड़क निर्माण कार्य कराने।
3. चिरैया से भेलवा होते पुरनहिया घोडासहन तक चौड़ीकरण के साथ सड़क निर्माण कराने
4. राष्ट्रपिता बापू की प्रयोगस्थली बडहरवा लखनसेन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने
सहित कार्य की घोषणा से ढाका विधानसभा के विकास का मार्ग प्रसस्त होगा ।
मा० विधान पार्षद जनाब ख़ालिद अनवर जी को ढाका विधानसभा के विकास के मामले में निरंतर सहयोग करने के लिए भी भाजपा विधायक पवन कुमार जायसवाल ने धन्यवाद एवं आभार जताया।