समारोह पूर्वक मनायी गयी इनरवा में पूर्व पीएम की 100 वीं जयंती

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: प्रखंड अंतर्गत इनरवा बजार स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार को भाजपा पार्टी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी का 100 वां जन्म दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।
समारोह में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री जनार्दन कुशवाहा ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई युगपुरुष थे। उनके बताये गये रास्ते पर हम सबों को चलना है। तभी समाज और देश का भला होगा।
श्री बाजपेयी जी के किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना ही उनके सपनों को पूरा करना होगा।पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के शासनकाल में भारत ने जो सैन्य शक्ति हासिल की थी।
उससे हमारा देश काफी मजबूत हुआ है। उनके द्वारा किये गये कार्यों को देश कभी भुला नहीं सकता।वही पूर्व पीएम बाजपेयी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया ।
कार्यक्रम में श्री कुशवाहा के ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में और अब के एनडीए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।
मौके पर डॉ परमा साह,डा कृष्णा धन, कृष्णा यादव,व्यास यादव,मुकेश तिवारी,धनेश साह, कैलाश साह,राघव महतो,व्यास यादव आदि मौजूद रहें।