मांगो के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं को माले करेगा एकजुट

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: अगामी 27 दिसम्बर को आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट का बैठक मैनाटाड़ में आयोजित किया जायेगा।
जिसमें आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट राज्य अध्यक्ष सह एमएलसी शशि यादव और स्थानीय विधायक वीरेंद्र गुप्ता शामिल होंगे।
सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता माले अंचल सचिव अच्छेलाल राम ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुये अच्छेलाल राम ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार द्वारा आशा और आशा फेसिलेटर को गुलाम और बेगार समझती है इस लिए बिना मेहनत मजदूरी का अतिरिक्त काम करना चाहती है।
आशा की बहाली आठवीं पास के सर्टिफिकेट के आधार पर किया गया था लेकिन आयुष्मान और आभा कार्ड बनाने का काम जो कंप्यूटर पर अंग्रेजी में बनाना है।
वो भी बिना कोई मजदूरी के ये कितना बड़ा आशा का शोषण उत्पीड़न है ।आशा से चुनाव और कोरोना के समय लिए कार्यों का भी भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।
पिछले साल आशा कार्यकर्ता संघ के द्वारा किए गए हड़ताल के उपरांत सरकार के द्वारा किए गए लिखित समझौता के आधार पर 2500रुपया मासिक मानदेय देने की बात हुई थी। लेकिन सरकार उससे भी भाग खड़ी हुई है। सभी सवालों पर आंदोलन करने पर रणनीति बनेगी।
मौके पर कविता देवी, सीताराम राम, अब्दुल खैर,अनिता देवी, आशा देवी, संगिता देवी, शरदा देवी आदि मौजूद रहें।