रामपुर में हैप्पी क्रिसमस की गूंज, ईसाई परिवारों में खुशी का माहौल

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: आया यीशु राजा, जगमग तारे चमके हैं, जागी सारी दुनिया हैं जैसे यीशु गीत और प्रार्थना से रामपुर स्थित चर्च चर्च मंगलवार की मध्य से गूंज उठा।
क्रिसमस के अवसर पर विश्वासी भक्तों को प्रभु के आगमन काल की गीत एवं प्रार्थना के बाद चर्च के फादर सुरेन्द्र एक्का ने उपस्थित जनसमूह को प्रभु यीशु के उपदेश एवं उनकी महत्ता के बारे में बताते हुये उनके मार्गो पर चलने की अपील की।
उन्होंने कहा कि ख्रीस्त जयंती प्रेम भाव का संदेश लेकर आता है। ईश्वर ने मनुष्य को इतना प्रेम दिया है कि स्वयं मनुष्य का रूप लेकर दुनिया में आ गये।
दीन दुखियों की सेवा करने, उनके सुख दुःख में शामिल होने व आपसी भाई चारा बनाये रखना ही क्रिसमस का संदेश हैं।
मौके पर सभी लोगों ने अमन चैन, सुख समृद्धि के साथ ही राज्य और देश में शांति सद्भाव के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की। वहीं गिरजाघर में काफी सजावट की गयी थी।
रामपुर मरियम टोला, कमलानगर, इमलिया टोला आदि गांवों में बसे ईसाई परिवारों के लोगों के घरों में क्रिसमस पर्व की धूम रही।
खासकर छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। चर्च में प्रार्थना के बाद लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।
मौके पर फादर किशोर रेड्डी, फादर अन्द्रयाश, राकेश जौर्य, विनीत केरकेटा, सुरेश मारकुश, मनीष तीगा, प्रकाश ,शिला तिर्की, सलेश्ता बाड़ा, संदीप रेमी, अजीत एक्का, सिस्टर उषा ,प्रीति, प्रिया सहित दर्जनाधिक ईसाई लोगों ने प्रभु यीशु की पूजा कर विश्व में कल्याण की कामना की।