एसटीएफ के नेतृत्व में मील संचालक पर प्राथमिकी दर्ज, लगा 2.17 लाख जुर्माना

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दिनारा (रोहतास): बकायेदार उपभोक्ताओं एवं विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एसटीएफ के द्वारा ग्राम-बसडिहॉ के हरेन्द्र चौधरी पिता-सिपाही चौधरी के आटा चक्की परिसर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम मे पाया गया की इनके परिसर में विद्युत सम्बन्ध है, जिसका उपभोक्ता संख्या-223605813251 है।
परन्तु उक्त उपभोक्ता द्वारा मीटर से पहले मेन सर्विस तार के अतिरिक्त तीन अतिरिक्त तार विभागीय एलटी लाईन में संयोजित कर मीटर बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।
जिसके फलस्वरूप मीटर का वास्तविक खपत अवरूद्ध हो रहा था। इनके इस कृत्य से साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना को 217748 राजस्व की क्षति हुई है।
सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। जांच में मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है।
जाँच के क्रम मे एसटीएफ के सहायक अभियंता परवेज़ आलम, कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकाश कुमार एवं क्षेत्रीय मानवबल रवि कुमार, जितेन्द्र शर्मा मौजुद थें।